होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से युवक की मौत

IMG 20240907 WA0010

Share this:

Chiraiya, motihari news: थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ कोलासी गांव में शनिवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान एक युवक की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी सकल दास के 17 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गांव के लोग महावीरी झंडा को लेकर सेमरा चौक से पूरब विषहर देवी व सपही देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इस क्रम में हरे बांस के झंडा में 11 हजार वोल्ट विद्युत धारा प्रवाहित हो गई। 

इलाज के लिए ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

जिसके कारण युवक बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया। ईलाज के लिए मोतिहारी जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। विषहर देवी मंदिर में पूजा करने के बाद महावीरी झंडा जुलूस को कोलासी गांव स्थित महावीर मंदिर परिसर में जाना था। लेकिन युवक की मौत के बाद जुलूस बिखर गया और मेले का रंग फीका पड़ गया। मृतक के पिता खड़तरी पूर्वी पंचायत के वार्ड न.16 के ग्राम कचहरी पंच है। 

घटना के बाद गांव में छाया मातम

वहीं घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक की माता सबिता देवी व भाई अभिषेक कुमार ने रोते-रोते अपना बुरा हाल बना लिया है। रोते-रोते मां कह रही थी कि वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। इधर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को बरामद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates