Motihari news: शहर के बलुआ स्थित होटल विजडम में चैंबर ऑफ कॉमर्स की 25 वीं कार्यकारिणी की आठवीं बैठक हुई। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजीव विजडम ने की। महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गत बैठक की कार्यवाही और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी। आय-व्यय की रिपोर्ट कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया ने प्रस्तुत की। बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में पहुंचे अरुण कुमार, मुकेश झा, विशाल कुमार और परवेज आलम का अभिनंदन कर परिचय कराया गया।
प्रस्ताव का किया समर्थन
गौरतलब हो कि पिछले दिनों मनाएं गए व्यवसायी दिवस पर उक्त अतिथि को विजेता घोषित किया गया था। इन सभी को टोकन ऑफ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अध्यक्ष राजीव विजडम द्वारा सितंबर माह के मध्य में अपने क्षेत्रीय चैंबर के साथ बैठक व पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन वीरेंद्र जालान, सुधीर अग्रवाल, मनीष कुमार, संजय जायसवाल व रविकृष्ण लोहिया ने समर्थन किया। बैठक में वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा समस्त विभाग के कार्य की समीक्षा और कार्य प्रगति पर चर्चा की गई।
चैंबर है सदैव तत्पर: अध्यक्ष
अध्यक्ष राजीव विजडम ने कहा कि व्यावसायिक हित में मोतिहारी चैंबर सदैव तत्पर है और व्यावसायिक हित के कार्य पूरे जोर-शोर से किए जाएंगे। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु कुमार, डाॅ. खुर्शीद, विक्रांतजी, श्यामजी, अभिषेक लोहिया, अंकुर जायसवाल आदि उपस्थित थे। सभा का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष हेमंत कुमार द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सह सचिव आलोक कुमार ने दी।