होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Motihari news: कांवरियों की सेवा के लिए देवापुर में लगेगा जन सुराज सेवा शिविर

Motihari news

Share this:

•14 को होगा कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ,सेवा में रहेंगे जन सुराजी वॉलेंटियर्स

Patahi, motihari news: तेरस एवं अनंत चतुर्दशी पर बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से शुरू होने वाले जलबोझी मेला को लेकर जन सुराज प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई. संजय कुमार ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेरस एवं अंनत चतुर्दशी पर संगम घाट से जलबोझी करने पहुंचने वाले बोल बम कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवा शिविर में कांवरियों को फल, चाय, शुद्ध पेयजल, लाइट, टेंट, मेडिकल कैंप आदि का प्रबंध किया जाएगा।

16 सितंबर तक चलेगा शिविर

सेवा शिविर 14 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा। जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को संगम घाट पर आने के बाद कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रबंधन ने 60 जन सुराजी वॉलेंटियर्स की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस संबंध में जरूरी बैठक कर व्यवस्था से जुड़े सभी वॉलेंटियर्स को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है। उन्हें कब से कब तक अपनी जिम्मेदारी के लिए मुस्तैद रहना होगा, यह भी बताया गया।

लगाया जाएगा निःशुल्क सेवा शिविर

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जायेगा। संगम घाट पर जलबोझी करने आने वाले डाक बम व जेनरल कांवरियों के लिये शुद्ध पेयजल, चाय, शर्बत, फल, मेडिकल जांच, आदि की व्यवस्था रहेगा। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संगठन महासचिव रागिब अहसन, युवा अध्यक्ष दसरथ चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद फखरुद्दीन, पीके यूथ क्लब कोऑर्डिनेटर नीरज झा, राजीव झा, रजनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, राजेश यादव, गणेश राउत, हीरा दास, रोहित ठाकुर, लक्ष्मी साह, अशोक ठाकुर, अनिल सिंह तथा स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates