Patna news : इधर कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर पलटी मारने की चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने इसका खुलकर जवाब दे दिया। राजद नेता और पूर्व सहयोगी तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक और उलटफेर की चर्चा शुरू हो गई। नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि लालू यादव के नेतृत्व वाले राजद के साथ गठबंधन करने करने का उनका फैसला गलत था। अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। नीतीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम दो बार उन लोगों के साथ चले गए। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे।
2005 में स्वास्थ्य विभाग की खराब थी स्थिति
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने उन्होंने कहा कि पहले आईजीआईएमएस में बेड की संख्या 770 थी। बाद में बेड की संख्या बढ़ाकर 1370 करने का निर्णय लिया गया और अगले साल तक 1200 सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2005 में स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब थी। कमी थी अस्पताल में दवाओं और डॉक्टरों की कमी और एक महीने में 39 मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए आते थे। लेकिन 2006 में जब हमारी सरकार बनी तो मुफ्त दवा देने का निर्णय लिया गया। पहले एक महीने में 39 मरीज आते थे लेकिन अब हर महीने 11 हजार मरीज आते हैं।