Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन के लिए तत्परता के साथ कार्य करें अधिकारी: बेतिया डीएम 

योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन के लिए तत्परता के साथ कार्य करें अधिकारी: बेतिया डीएम 

Share this:

डीएम के नेतृत्व में अधिकारी पहुंचे मैनाटांड़ 

योजनाओं की हुई समीक्षा एवं निरीक्षण

लंबित कार्यों को ससमय कराएं पूर्ण

Betiah news : डीएम दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों का दल मैनाटांड़ प्रखंड में सरकार की तमाम विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। जिलास्तरीय पदाधिकारियों का दल अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। तदुपरांत प्रखंड सभागार में जिलाधिकारी द्वारा आज के निरीक्षण के दौरान की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई।

घर से काम करने की प्रवृत्ति ठीक नहीं

 जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण एवं समीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने पदाधिकारियों से स्पष्ट कहां की घर से काम करने की प्रवृति ठीक नहीं है। कुछ चुने हुए लोगों के द्वारा कहने पर काम करना शक के घेरे में खड़ा करता है। मेरे पास सब की बढ़ाई-शिकायत आती है। कुछ छुपा नहीं है। समय से आये और समय से काम करें। पब्लिक परसेप्शन बहुत मायने रखता है। जिलाधिकारी लाख अच्छा करें अगर नीचे के पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करेंगे तो सबकी बदनामी तय है। 

अगर काम पहले हो जाता है तो ये और भी अच्छा

आरटीपीएस का काम जरूरी नहीं है कि तय समय के अंतिम दिन ही हो। अगर पहले हो जाता है तो ये और भी अच्छा है। इससे लोगो में अच्छा मैसेज जाता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाएं धरातल पर शत-प्रतिशत दिखना चाहिए। लोगों की भलाई के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें शत-प्रतिशत मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें

योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन के लिए अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज के इस निरीक्षण का उद्देश्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना, लंबित योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए उसे जल्द से जल्द पूरा करना है।  उन्होंने निर्देश दिया कि जो कर्मी एक से ज्यादा स्थल पर कार्य कर रहे हैं, वैसे कर्मी रोस्टर वाइज कार्यों को संपादित करें। किन जगहों पर किस वार को उपस्थित रहेंगे इसे स्पष्ट प्रदर्शित करेंगे ताकि आमजनों को सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा की विगत दिनों ठकराहा प्रखंड का निरीक्षण एवं समीक्षा किया गया था। इस तरह का निरीक्षण सभी प्रखंडों में औचक किया जाएगा, जहाँ जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रखंडों में पहुँच अपने-अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन ससमय पूर्ण कराएंगे। डीएम ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, मैनाटांड़ का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में एक-एक संचिकाओं, अभिलेखों की गहनता के साथ जाँच की गई। इसके साथ ही कर्मियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कार्यालय के सभी संचिका एवं अभिलेख अपडेट रखने का निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न कार्यों से कार्यालय आने वाले व्यक्तियों को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। 

बेवजह परेशान करने की शिकायत पर होगी कार्रवाई 

अगर किसी अधिकारी एवं कर्मी द्वारा किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान करने की शिकायत मिलेगी तो तुरंत जांच करायी जायेगी और सख्त कार्रवाई की जायेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मैनाटांड़, अंचल अधिकारी, मैनाटांड़ सहित सभी जिलास्तरीय एवं अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this: