Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। नामांकन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी। पहले दिन प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पर बने नामांकन काउंटर पर पहुंचकर अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
गहमागहमी के बीच पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए सौर बाजार प्रखंड में पहले दिन एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अजगैवा पंचायत से सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब और पवन यादव, खजुरी से संतोष कुमार, सहुरिया पूर्वी से उपेन्द्र यादव, कांप पूर्वी से अमरेन्द्र कुमार, कढ़ैया से सुशील कुमार, चन्दौर पूर्वी से शिवनंदन यादव और रामशंकर कुमार, तीरी से अमला देवी, रामपुर पंचायत से रमेश कुमार समेत 15 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया और जिन्दाबाद के नारे लगाएं। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे कर रहे थे।
पुलिस बल की टीम नामांकन स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद रही। प्रत्याशियों को ज्यादा परेशानी नहीं हो, उसके लिए 6 अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। सभी काउंटर पर कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने काम को निष्पादित कर रहे थे। बीडीओ नेहा कुमारी और सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल पूरी तरह निर्वाचन काम को निपटाने में जुटे थे।