Patahi, motihari news: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्री बृज बिहारी लाल निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पट्टी बोकाने की नौवीं कक्षा की छात्रा रिंकू कुमारी ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम जिले में रौशन किया है। उसने दौड़ की विभिन्न विधाओं में दो रजत पदक प्राप्त किए हैं। रिंकू ने अंडर-17 बालिका वर्ग के 800 तथा 1500 मीटर की दौड़ स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पदक जीता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद यादव ने रिंकू के कोच व शिक्षक सूरज कुमार सिंह एवं टीम मैनेजर विकास कुमार सहित पदक विजेता छात्रा को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
विद्यार्थियों के लिए बताया रोल मॉडल
उन्होंने रिंकू को ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के लिए रोल मॉडल बताया। इस अवसर पर शिक्षक सूरज कुमार सिंह ने बताया कि रिंकू काफी होनहार व मेहनती खिलाड़ी है। वह मेरे साथ रोज सुबह दो घंटे मैदान में अपना पसीना बहाती है। अगर रिंकू को सुविधा और सही मार्गदर्शन मिले तो वह राष्टीय स्तर की खिलाड़ी बन सकती है।