होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में सात दिवसीय गणेश पूजा की धूम, मूविंग मूतियां बनी आकर्षण का केंद्र

IMG 20240909 WA0229

Share this:

Chiraiya, motihari news: नवयुवक व्यवसायी संघ गणेश पूजा समिति की ओर से चिरैया बाजार पर सात दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर लगे भव्य मेले में झूला सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सात दिनों तक चलने वाली भगवान गणेश की पूजा विधिवत रूप से आचार्य शंकर भगवान मिश्र की देखरेख में कराई जा रही है।

13 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम

1000630203

पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भव्य मेला एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम विगत 7 सितम्बर से आगामी 13 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस पूजा मे भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, अंधका सुर सहित कई देवी देवताओं की प्रतिमा मूर्तिकार राजीव कुमार ने बनाई है। ये सभी मूर्तियां मूविंग है जो शाम होते ही लाइट शो के माध्यम से दिखाया जाता है। इसमें भगवान गणेश द्वारा माता लक्ष्मी को अंधका सुर से बचाकर पताल लोक से लाना और इस दौरान अंधका सुर का बध करना दिखाया जाता है।

व्यवस्था है चुस्त-दुरुस्त

मेला में स्थानीय प्रशासन की ओर से काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। वही दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था पूजा समिति की ओर मुफ्त की गई है। मौके पर मेला समिति के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, सचिव बच्चा आलम, समिति के सदस्य पप्पु गुप्ता, रत्नेश कुमार, हरिशंकर प्रसाद, सियाराम साह, बिगु साह, प्रेम केशरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates