Chiraiya, motihari news: थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा गांव स्थित गांव से पश्चिम पोखर मे डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी बाला साह के पुत्र अंश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुधवार को अंश कुछ बच्चों के साथ छठ घाट के किनारे बने सिरसौप्ता की सफाई के लिए पोखर से पानी लाने गया था। इस बीच उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। घटना के कुछ देर बाद वहां मौजूद बच्चों को जब अंश दिखाई नहीं दिया, तो उन लोगों को आशंका हुई कि कहीं वह पानी में डूब गया है।
दो भाइयों में सबसे बड़ा था अंश
तब जाकर बच्चों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया। काफी देर ढूंढने के बाद लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर शिकारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। अंश दो भाईयों में सबसे बड़ा था।
मातम में बदली छठ पर्व की खुशियां
चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर मां अनिता देवी खरना पूजा की तैयारी में जुटी थी। इसी बीच अंश अपने कुछ दोस्तों के साथ छठ घाट की सफाई देखने चला गया था, परिणामस्वरूप इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। मां, पिता, दादा कुलदीप साह सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की जानकारी परेवा पंचायत के मुखिया पति सुरेश प्रसाद यादव ने दी। उन्होंने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है।