Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में दीपावली की रौनकता से बाजार गुलजार, खूब बिकीं मिठाइयां और पटाखे

सहरसा में दीपावली की रौनकता से बाजार गुलजार, खूब बिकीं मिठाइयां और पटाखे

Share this:

Saharsa news : मुख्यालय सहित सौर बाजार प्रखंड अवस्थित बाजार दीपावली पर्व की रौनकता से गुलजार है। मिठाई की दुकानें सज गई हैं। छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर तरह-तरह की मिठाइयों का स्टॉल लगाया गया है। इस बार कारोबारियों को त्योहार पर अच्छी बिक्री की आस है। अमन स्वीट्स दुकान के प्रोपराइटर प्रेमचंद साह ने बताया कि पिछले वर्ष में दीपावली के मौके पर ठीक- ठाक बिक्री हुई। यहां पर दीपावली के दिन से लेकर छठ तक जमकर बिक्री होती है। काफी संख्या में लोगों ने पहले से ही बुकिंग के लिए एडवांस बुकिंग कराई थी, जिसको दिपावली के दिन लिया। यूं तो दीपावली पर कई दिन पहले से मिठाई की बिक्री शुरू हो जाती है, क्योंकि बहुत से लोग मिठाई को गिफ्ट में भी देते हैं। कारोबारियों के मुताबिक ज्यादातर मिठाई बनाने की प्रक्रिया में एक से दो दिन का समय लगता है। छेने की मिठाई एक दिन तो खोवे की मिठाई तीन से चार दिन तक चल जाती है। सबसे ज्यादा बेसन के लड्डू चलते हैं। मेवों की मिठाई खास तौर पर मेवा बाइट की लाइफ और भी ज्यादा होती है। दीपावली पर पूजन के लिए मिठाई की खरीद होती है तो भाईदूज पर भाई का मुंह मीठा कराने के लिए बहनें मिठाई खरीदती हैं। इनके लिए मिठाई तैयार होकर काउंटर पर सजने भी लगी हैं। साथ ही उन्हेंं कब तक खाया जा सकता है इसके टैग भी लगने लगे हैं।

फैंसी पटाखे की हुई जमकर बिक्री

दिवाली पर पटाखा बाजार में इस बार फैंसी पटाखों की जमकर बिक्री हुई। सौर बाजार और बैजनाथपुर में सुबह से ही पटाखा खरीदने के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए। लोगों की भारी भीड़ रही। इस बार कानफोड़ू पटाखों की बिक्री पिछले कुछ वर्ष की अपेक्षा कम दिखी। पटाखा विक्रेता कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रीन पटाखे लोगों ने इस बार काफी खरीदे। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लाई-लावा, खिलौने, गट्टा आदि की भी आज खूब बिक्री हुई। सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार दिपावली पर्व को लेकर खुद नजर बनाए हुए थे। उन्होंने बताया कि भीड़ वाले जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है।

Share this: