होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सुरक्षित पंचायतों के विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह

IMG 20240909 WA0010

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 10 सितम्बर को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, पटना, बिहार में सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायतों के विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर), बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के सहयोग से 10 से 12 सितम्बर के दौरान पटना में इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 सितंबर को सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायतों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। कार्यशाला में विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाया जाएगा जो समाज को अधिक समावेशी, समतापूर्ण और न्यायपूर्ण बनाने के लिए काम कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों की देखभाल के लिए सामाजिक सुरक्षा तंत्र के साथ काम कर रहे हैं। कार्यशाला में देश भर से 800 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates