Saharsa news: सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचंद्र विद्यापीठ नारायण विहार, सोहा परिसर में रविवार को वर्ल्ड ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे मनाया गया। इस मौके पर बहुउद्देशीय सभागार में वर्तमान चिकित्सा पद्धति में ऑक्यूपेशनल के योगदान विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन हुआ। परिचर्चा का उद्घाटन ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजन कुमार सिंह, ऑक्यूपेशनल थेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ. सद्दाम समसी, पैरामेडिकल विभागाध्यक्ष बबलू कुमार व एएनएम के प्राध्यापक अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बड़े पैमाने पर होने वाली है नियुक्ति
चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन ने कहा की सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इनकी नियमित नियुक्ति जल्द ही बड़े पैमाने पर होने वाली है। इस निमित ऑक्यूपेशनल थेरेपी में रोजगार की असीम संभावनाएं पर जोर देते चिकित्सा क्षेत्र में युवाओं को आगे आने पर विशेष रूप से उन्होंने अवगत कराया।
तीन बिंदुओं पर ऑक्यूपेशनल थेरेपी करता है कार्य
संस्थान के प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे की शुभकामनाएं देते कहा कि ऑक्यूपेशनल थेरेपी तीन बिंदुओं पर कार्य करता है। पहला प्ले, दूसरा वर्क, तीसरा डेली लिविंग टाक्स, इस विषय में रोजगार एवं कैरियर की असीम संभावनाएं हैं एवं कार्य स्थल एवं वेतन में एमबीबीएस पास चिकित्सक के समतुल्य है। मौके प्रशासनिक अधिकारी संजीव कुमार खां, ज्योति कुमारी, मनोज कुमार, दिवाकर आदि मौजूद थे।