Latehar News : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पांच हाईवा पर आगजनी एवं फायरिंग की घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। इनके नाम अजय कुमार उर्फ अजय गंझू, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता विफा गंझू, सा. – बन्दुवा, थाना हेरहेज, जिला- लातेहार और उपेन्द्र यादव, उम्र करीच 24 वर्ष, पिता राधेश्याम यादव, ग्राम भदईबथान, थाना : मनिका हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हेरहंज थाना क्षेत्रान्तर्गत लातेहार नवादा मुख्य सड़क के लात जंगल में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा तुबैद कोल माइन्स से बालूमाथ कुसमाशी साइडिंग के बीच चलनेवाले पांच हाईवा पर आगजनी एवं फायरिंग की घटना की गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त कांड में शामिल अपराधकर्मी बन्दुवा जंगल के इलाके में पुन: आगजनी एवं फारयरिंग करने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस संदर्भ में उक्त अपराधकमी की गिरफ्तारी कएके लिए छापामारी स्पेशल 24/25 दल गठित किया गया।
उपरोक्त अभियान के दौरान छापामारी के क्रम में हेरहज थाना अन्तर्गत बन्दुवा जंगल में पुलिस बल को देखते ही उग्रवादियों द्वारा पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गयी। तदुपरांत पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गयी। पुलिस बल को भारी पड़ता देख उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ लेते हुए अपना हथियार एवं गोली को झाड़ियों में फेकते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस बल द्वारा पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर घटनास्थल एवं अपराधकर्मियों के भागने की दिशा में सर्च करने पर 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एमआई ग्रैंड सेमी-ऑटोमेटिक राइफल, 5.56 मिमी देशी निर्मित राइफल सहित बड़ी मात्रा में गोलियां एवं झारखंड जनमुक्ति परिषद का नक्सली पर्चा सहित मोटरसाइकिल (जेएच 19डी 9849), पिठ बैग, कंबल, तिरपाल, डायरी और तीन मोबाइल समेत अन्य सामान पकड़ाये। अपराधकर्मियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने आपको जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य बताये तथा हेरहंज थानाअन्तर्गत लात जंगल में पांच हाईवा में आगजनी करने एवं गोलीबारी करने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
छापामारी दल में अनु०पु० पदा) बालूमाथ, बिनोद रवानी, एवं इनके अंगरक्षक ,पु.नि बालूमाथ अंचल, परमानन्द बिरुवा,सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं सशस्त्र बल सी /11 उङ्म८,.पु.अ.नि. शशि कुमार, थाना प्रभारी मनिका एंव सशस्त्र बल मनिका थाना, पु.अ.नि. कृष्णपाल सिंह पवैया, थाना प्रभारी हेरहेज, एवं सशस्त्र बल हेरहंज थाना, पु.अ.नि.देवेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बारियातू, पु.अ.नि. जितेन्द्र कुमार, बारियातू थाना, स.अ.नि. मिथिलेश पासवान हेरहंज थाना, स.अ.नि. सुबोध कुमार सिंह हेरहेज थाना, स.अ.नि. उमापद महतो एवं सैट-01 सशस्त्र बल, स.अ.नि. अफताब आलम एवं सैट 207 सशस्त्र बल शामिल रहे।