होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दामोदर नदी में नहाने गयींं 02 सगी बहनों सहित 03 की डूबने से मौत

IMG 20240930 075826

Share this:

Ramgarh News : जिले के सिरका कौवाबेड़ा गांव में रविवार को एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की दामोदर नदी में डूब कर मौत हो गयी। नहाने के दौरान ही उनका पैर फिसला और वे गहरी नदी में चली गयींं। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहनों की जान चली गयी।

इनमें एक 15 वर्षीया छाया प्रजापति और दो सगी बहनों में 10 वर्षीया सिमरन प्रजापति तथा 08 वर्षीया संध्या प्रजापति हैं। घटना के बारे में लड़कियों के पिता बबलू प्रजापति और अनिल प्रजापति ने कहा कि उनकी बच्चियां घर से निकल कर नदी की तरफ चली गयींं। नदी में नहाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी उन्हें देखा था, लेकिन जिस वक्त वे तीनों डूबने लगीं, उन्हें बचाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने शोर मचाया, तो सभी लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में सिमरन, संध्या और छाया को निकाल कर रामगढ़ सदर अस्पताल ले गये। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया।

तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया

घटना के बारे में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम को कौवा बेड़ा गांव में भेजा गया। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने गहरी संवेदना प्रकट की

रामगढ़ जिला प्रशासन के एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत परिवार वालों को मिलनेवाला लाभ जरूर दिया जायेगा। साथ ही, कहा कि नदी किनारे गांव में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर, छोटे बच्चों पर निगरानी जरूरी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates