Jammu news : जिले के उपजिला अखनूर के बट्टल में सोमवार को आतंकियों ने सेना की एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसके बाद चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब सात बजे तीन आतंकवादियों ने सेना की एक एम्बुलेस पर हमला किया। अखनूर के बट्टल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगा कर बैठे तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। इसके बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू हुआ। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने एक शिव मंदिर में आतंकियों ने रात के अंधेरे में शरण ली थी। तीनों आतंकी सेना की वर्दी में थे और हथियारों से लैस थे। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे थे। सोमवार सुबह 06:30 बजे के करीब गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मत्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे, तो मंदिर में छुपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया।
आतंकियों ने बच्चों से फोन मांगा, तो बच्चों ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है, जिस पर आतंकियों ने उनसे मारपीट की। इसके बाद एक ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें मंदिर से भाग जाने को कहा। इन तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे एक मास्टर ने भी देखा। उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। जब उसने आतंकियों को देखा तो वह वापस चला गया।
जम्मू के बट्टल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 03 आतंकी ढेर
Share this:
Share this: