Mumbai News : भिवंडी शहर के कामताघर हनुमान नगर में पुलिस ने सोमवार की रात इलाके में छिप कर रह रहे बांग्लादेश के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन चारों के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि यह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं या नहीं।
भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त दहिकर ने बताया कि हनुमान नगर इलाके में बांग्लादेश के नागरिकों के छिपकर रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने हनुमान में सोमवार की रात छापा मार कर बांग्लादेश के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया। इन चारों के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन कर रही है। दहिकर ने बताया कि पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का सम्बन्ध राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से है या नहीं। चूंकि घुसपैठ करना और छिपकर शहर में रहना भी एक संज्ञेय अपराध है, इसलिए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर पुलिस इन चारों बांग्लादेशी नागरिकों से गहन पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि भिवंडी शहर में पिछले 25 दिन में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर अब तक 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सबके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
भिवंडी में 03 महिलाओं सहित 04 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Share this:
Share this: