▪︎मृतकों में पत्नी, बेटे-बहू भी शामिल, पौत्र की हालत गम्भीर
Kaithal News : जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत यारा गांव में रहने वाले कुरुक्षेत्र के जज के यहां रीडर, उनकी पत्नी, बेटा और बहू की घर में घुसे अज्ञात हमलावरों ने शनिवार रात हत्या कर दी, जबकि 13 वर्षीय पौत्र गम्भीर रूप से घायल है। सभी के गले को तेज धारदार हथियार से काटा गया है। घटना की जानकारी रविवार को उस वक्त हुई जब पड़ोसी गेट तोड़ कर अंदर गये, जहां शवों को देख उनके होश उड़ गये। एक ही परिवार के 04 लोगों की हत्या की जांच में पुलिस जुट गयी है।
शाहाबाद के यारा गांव में रहनेवाले नैब सिंह कुरुक्षेत्र के जज के यहां रीडर थे और पत्नी, बेटा-बहू और पौत्र के साथ रहते थे। बीती रात उनके घर में घुसे अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर और 13 वर्षीय पौत्र केशव पर वार कर दिया और रक्तरंजित हालत में छोड़ कर फरार हो गये।
रोजना की तरह रविवार सुबह जब नैब सिंह के घर से कोई हलचल और बाहर ना निकलने पर पड़ोसियों ने गेट खटखटाया। कोई आहट ना मिलने पर इलाकाई लोग इकठ्ठा हुए और गेट तोड़ कर अंदर गये, जहां नैब सिंह और उसकी पत्नी लहुलूहान अवस्था में मृत पड़े थे। जबकि, पहली मंजिल में बेटा दुष्यंत और बहू अमृत कौर के साथ पौत्र केशव भी रक्तरंजित हालत में था। घटना देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर हालत में बेटा-बहू और पौत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे-बहू ने भी दम तोड़ दिया। जबकि, पौत्र की हालत गम्भीर बनी हुई है। एक ही परिवार के 04 लोगों की हत्या से इलाकाई लोग दहशत में है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
शाहबाद थाने के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 04 लोगों की हत्या घर में घुसकर कर दी गयी है। मृतकों के गला काटने के निशान मिले हैं। जबकि, एक फीमेल के गले पर चोट के निशान हैं। मौके पर फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई है। अभी तक वारदात के बारे में कुछ पता नहीं लगा है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के पासवर्ड का पता लगाया जा रहा है। फुटेज से महत्त्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। फिलहाल, घर से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। परिवारों के लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब क्लियर हो जायेगा।