Badmer news : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पाकिस्तान से लगती सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों में 04 ग्लोबल पिस्टल, 08 मैगजीन और 58 कारतूस हैं। इसके बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। माना जा रहा है कि हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आये हैं। गुरुवार की रात तारबंदी के पास हलचल देखी गयी थी। इसके बाद बीएसएफ सक्रिय हो गयी। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने बीजराड़ थाना इलाके (बाड़मेर) के बीकेडी पोस्ट पर सर्च आॅपरेशन चलाया। इस दौरान भभूते की ढाणी के पास तारबंदी से कुछ दूरी पर रेतीले धोरों में हथियारों का जखीरा मिला। इन हथियारों में चार ग्लोबल पिस्टल, आठ मैगजीन और 58 कारतूस बरामद हुए। सीमा के पास हथियार मिलने पर बीएसएफ के आईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया। साथ ही, अलग-अलग खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार तारबंदी पार से भारत के इलाके में कैसे आ गये।
भारत-पाक सीमा के पास 04 पिस्टल, 08 मैगजीन और 58 कारतूस बरामद
Share this:
Share this: