Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 08 लोगों की मौत

मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 08 लोगों की मौत

Share this:

Meerut news : लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला मकान गिरने से 15 लोग दब गये। देर रात तक बचाव अभियान चलाया गया। मलबे में दबने से अभी तक 08 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को बचाव कार्य कराने के निर्देश दिये। जाकिर कॉलोनी में महिला नफो 50 साल पुराने तीन मंजिला मकान में अपने चार बेटों व परिवार के साथ रहती थी। 300 गज में बने इस मकान में 15 लोग रहते थे। मकान में नीचे डेयरी चलती थी। शनिवार देर शाम अचानक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और घर के सभी लोग मलबे में दब गये। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कराया। छोटी गली होने के कारण जेसीबी मशीन अंदर नहीं जा पायी। इसलिए मैनुअली बचाव कार्य करना पड़ा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share this: