Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बोलेरो-बस की सीधी भिड़ंत में 10 की मौत, 19 घायल, मृतक छग, घायल एमपी के निवासी

बोलेरो-बस की सीधी भिड़ंत में 10 की मौत, 19 घायल, मृतक छग,  घायल एमपी के निवासी

Share this:

Prayagraj News: उप्र के प्रयागराज जिले के मेजा में बोलेरो-बस की टक्कर के बाद हर तरफ खून ही खून दिखाई दिया। प्रयागराज-मिजार्पुर हाईवे पर मेजा में शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो-बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। इसमें छत्तीसगढ़ से संगम आ रहे बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। जबकि संगम स्नान कर वाराणसी जा रहे रायगढ़, मप्र निवासी बस सवार 19 श्रद्धालु जख्मी हो गये। घायलों को मेजा के रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालु बोलेरो से संगम आ रहे थे

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालु बोलेरो से संगम आ रहे थे। उधर, संगम स्नान के बाद मप्र के रायगढ़ निवासी 38 श्रद्धालु मिर्जापुर होते हुए वाराणसी जाने के लिए निकले थे। रात दो बजे के आसपास हाईवे पर मनु का पुरवा गांव के सामने बोलेरो व बस में भिड़ंत हो गयी। इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में चीखपुकार मच गयी। शोरगुल सुन कर कुछ दूर पर स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूचना दी, तो पुलिस पहुंच गयी। बोलेरोसवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, ऐसे में शव बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाना पड़ा। करीब 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद शव मर्चरी भेजवाये जा सके।

हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी चोटिल हुए

उधर, हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी चोटिल हुए । उन्हें मेजा के रामनगर सीएचसी भेजा गया, जहां देर शाम तक उनका इलाज चलता रहा । डॉक्टरों ने इन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है। सुबह छह बजे के करीब पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व डीएम रवीन्द्र मांदड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा अचानक बोलेरो के रांग साइड पर आने के कारण हुआ। मौका मुआयना के बाद पुलिस अफसरों का भी यही कहना है। बताया जा रहा है कि शहर की ओर जा रही बोलेरो अचानक हाईवे की प्रयाराज से मिर्जापुर जानेवाली लेन पर आ गयी और तभी सामने से बस आ गयी। आशंका जतायी जा रही है कि चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से ऐसा हुआ और इसकी वजह झपकी आना हो सकता है। हादसे में जान गंवानेवाले दो पिता-पुत्र भी शामिल हैं ।

Share this: