Jagannath Puri news : जगन्नाथपुरी में महाप्रभु को अर्पित 10 हजार 322 क्विंटल चावल की बिक्री 2 करोड़ 86 लाख 95 हजार 160 रुपये में की गई है। चावल खरीदने के लिए पांच लोगों ने टेंडर भरे थे। इनमें 2,780 रुपये प्रति क्विंटल की दर से नीमापड़ा के मां तारिणी राइस मिल ने चावल खरीदा है। यह पैसे पुरी जगन्नाथ मंदिर के कोष में जमा किए जाएंगे।
राज्य में घूम-घूमकर लोगों से किया गया था चावल संग्रह
जनवरी में पुरी में 800 करोड़ की लागत से बने श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के समय तत्कालीन सरकार की पहल पर पूरे राज्य में घूम-घूम कर लोगों से भगवान के प्रति श्रद्धा के प्रतीक के तौर पर चावल संग्रह किया गया था। इसके लिए अर्पण रथ लोगों के घरों तक पहुंचा था। चढ़ावे के तौर पर भक्तों ने कुल 14 हजार क्विंटल चावल भगवान को समर्पित किए थे। इसमें पूजन व प्रसाद में चार हजार क्विंटल चावल का उपयोग हुआ। शेष 10 हजार क्विंटल चावल शुक्रवार को सरकार ने टेंडर के माध्यम से नीलाम किया। चावल के खराब होने के खतरे को देखते हुए इसकी नीलामी की गई।
3,949 बोरा नारियल और 426 बोरा सुपारी भी
चावल के अलावा भगवान को चढ़ावे के तौर पर भक्तों ने 3,949 बोरा नारियल और 426 बोरा सुपारी भी समर्पित किया था।