Gumla news, Jharkhand news : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र स्थित डाड़हा गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस को बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बच्ची चौथी की छात्रा थी। घटना 21 दिसंबर की रात की है। मृतका की मां शिवानी एक्का ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शक बच्ची के बड़े पापा पर, हिरासत में चल रही पूछताछ
प्राथमिकी में मृतका के बड़े पिता फिलमोन एक्का पर हत्या का आरोप लगा है। फिलमोन अक्सर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। इससे बचने के लिए उसकी पत्नी और बच्चे सालमोन एक्का के घर में रहते थे। इस बात को लेकर फिलमोन अक्सर अपने छोटे भाई की पत्नी शिवानी एक्का से लड़ाई-झगड़ा और जान से मारने की धमकी देता था। मृतका के पिता सालमोन एक्का अपनी बेटी को फिलमोन के यहां जाने के लिए मना कर दिया था।
घर के ही पिछले दरवाजे के पास पड़ा था शव
बताया गया कि शनिवार की शाम बच्ची बकरी चराकर घर लौटी थी। इसके बाद वह खेलने चली गई। देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कहीं नहीं मिली। रात आठ बजे परिजन जब दोबारा उसे खोजने के लिए बाहर निकले तो पिछले दरवाजे के पास छात्रा का शव दिखाई पड़ा। इस मामले में केस दर्ज कर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व आइओ अजय कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए हत्या के आरोपित फिलमोन एक्का (48) को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ जारी है।