Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छठ पर रेलयात्रियों के लिए आज चलायी जा रही हैं 185 विशेष ट्रेनें

छठ पर रेलयात्रियों के लिए आज चलायी जा रही हैं 185 विशेष ट्रेनें

Share this:

New Delhi News: छठ के अवसर पर रेल से यात्रा करनेवालों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे आज 185 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की है।

भारतीय रेल इस वर्ष लगभग 7,500 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलायी गयी थीं। 03 नवम्बर को रेलवे ने 188 से अधिक विशेष गाड़ियां चलायीं।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 04 नवम्बर को चलायी जा रहीं कुछ महत्त्वपूर्ण विशेष रेलगाड़ियों में रेलगाड़ी संख्या 04078 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 02246 निजामुद्दीन पटना एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04526 सरहिन्द सहरसा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02270 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, 01009 लोकमान्य तिलक दनापुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02832 भुबनेस्वर धनबाद एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 08520 विशाखापट्टनम दानापुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर, रेलगाड़ी संख्या 01025 दादर बॉलिय एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02398 आनंदविहार गया एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02394 नयी दिल्ली पटना एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05290 पुणे मुजफ़्फरपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05284 आनंदविहार मुजफ़्फरपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03414 नयी दिल्ली मालदा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03502 कटिहार आसनसोल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03504 पटना आसनसोल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03045 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 03511 आसनसोल पटना एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05186 यसवंतपुर छपरा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा, रेलगाड़ी संख्या 05194 एम सी तुसार महाजन छपरा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05194 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा, रेलगाड़ी संख्या 05284 आनंदविहार मुजफ़्फरपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 05743 कटिहार छपरा एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 05744 छपरा कटिहार एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे ने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किये हैं। कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान लगाए हैं। कुछ महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक रखे हैं। अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गयी है।

Share this: