Dhanbad news: इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई (आईएसकेके) की दो दिवसीय सेमिनार आज दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में संपन्न हो गई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के 50 से अधिक कराटे प्रशिक्षक भाग लिए जिन्हें
इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई के मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी द्वारा विशेष रूप से कराटे के किहोन तथा काटा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कराटेकारों का ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परिक्षा भी संपन्न हुआ, जिसमें 20 लोगों को उत्तीर्ण घोषित करते हुए प्रोन्नति दी गई। उत्तीर्ण होने वाले सभी कराटेकारों को ब्लैक बेल्ट तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण कराटेकारों के नाम व ग्रेड इस प्रकार हैं: पवन कुमार गुप्ता, प्रिया केशरी, कुमार वत्सल, प्रियंका कुमारी गुप्ता, मो. इब्राहिम अशद, मानसी केशरी, समृद्धि रानी, सागरिका घोषाल, मौतुशी सेन (सभी को ब्लैक बेल्ट शोदान), राज कुमार किस्कू, उन्नती प्रिया, पूनम कुमारी, राधिका सहाय, अमित मिश्रा तथा पूजा कुमारी (सभी को ब्लैक बेल्ट निदान), मो. आजाद अंसारी तथा ममता पांडे (ब्लैक बेल्ट सानदान), सूरज वर्मा, राजेश कुमार चौधरी तथा कपिल रवानी को ब्लैक बेल्ट गोदान. मौके पर सचिव शिहान मनोज शर्मा, के अलावा वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट पवन बरनवाल, पन्ने लाल यादव, अनिल विश्वकर्मा, श्रीमंता मुखर्जी आदि उपस्थित थे ।