• सिवान में 20 और सारण में 05 लोगों ने गंवायी जा
Patna News : बिहार में सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 25 हो गयी है। जिला प्रशासन की तरफ से 25 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि सारण-सिवान में जहरीली शराब पीने से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है। सीवान में 20 और सारण में 5 लोगों की मौत की होने की सूचना है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब माफिया के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। निर्माण, भंडारण और सप्लाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पटना मद्य निषेध विभाग के सचिव और पुलिस अधीक्षक को भी क्षेत्र में भेजा गया है। इन लोगों को निर्देशित किया गया है कि पूरी समस्याओं को देखें और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें, ताकि सब पर कारगर कार्रवाई की जा सके। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
पर्व त्योहार के दौरान इस तरीके की घटना हमारे पुलिस -प्रशासन की चूक
डीजीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पर्व त्योहार के दौरान इस तरीके की घटना हमारे पुलिस -प्रशासन की चूक है। जिन लोगों के कारण यह चूक हो रही है, उन्हें चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जायेगी। दो अलग-अलग टीमों ने दोनों जिलों में छापेमारी की है। फॉरेंसिक टीम ने अहम नमूने भी जुटाए हैं। सारण और सिवान में 25 लोगों की जान चली गयी है। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी छिन गयी है।
घटना की जांच को लेकर दो टीम गठित की गयी
इस घटना को लेकर जो टीम गठित की गयी है, उसमें एक टीम पुलिस महकमा के अंतर्गत गठित मद्यनिषेध इकाई की है, जिसका नेतृत्व एएसपी संजय झा कर रहे है। इसमें डीएसपी समेत 07 सदस्य हैं। दूसरी टीम उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की है, जिसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार कर रहे हैं। इसमें उपायुक्त सुरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, दीनबंधु और आदित्य कुमार समेत पांच सदस्य शामिल हैं। दोनों टीमें अपने-अपने स्तर से पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी हैं। मौके पर पहुंच कर एफएसएल की टीम ने तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर लिया है। इसकी जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि किस वजह से मौत हुई है। दोनों टीमों के नेतृत्व में आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा ह