7 दिन में 50 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां, ₹80 करोड़ का नुकसान, सरकार ने की सभी एयरलाइंस के साथ बैठक, नुकसान व यात्रियों की असुविधा पर चर्चा
New Delhi news : इंडियन एयरलाइंस की 30 से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकी मिलने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई। जिन एयरलाइंस के विमानों को बम की धमकी मिली उनमें इंडिगो, एअर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एअर और एलायंस एयर शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, हालांकि जांच के बाद सारी धमकियां झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से एयरलाइंस को अब तक 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
नई दिल्ली में शनिवार शाम ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की। इसमें झूठी धमकियों से निपटने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस के नुकसान पर भी बात हुई।
लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया था। गृह मंत्रालय ने भी एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है।
पीटीआई के मुताबिक, शनिवार को इंडिगो की तीन विमानों को बम की धमकी मिली। इसमें दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल जा रही इंडिगो भी शामिल हैं। इसके अलावा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाले विमान को भी धमकी मिली थी। इन सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, शनिवार को कम से कम 30 विमानों को धमकी मिली है, लेकिन सभी की डिटेल सामने नहीं आई है।
लंदन और दुबई जा रहे विमानों में बम की धमकी
शुक्रवार की देर रात एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस की एक-एक विमान में बम होने की धमकी दी गई। इनमें से दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया, जबकि 189 पैसेंजर्स को लेकर दुबई से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-196) की जयपुर में रात 1:40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में दोनों ही विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
चार हिरासत में
मुंबई की पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापा मारा। पुलिस ने मोबाइल और कम्प्यूटर कारोबारी के बेटे समेत चार नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया था। मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम ने देर रात कारोबारी के 17 साल के बेटे से करीब 14 घंटे पूछताछ की।
धमकी भरे मैसेज भेजने वालों की हुई पहचान
एयरलाइंस को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 16 अक्टूबर को एविएशन मिनिस्ट्री ने संसदीय समिति को जवाब दिया। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक्शन लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ऐसे कई मामलों पर कदम उठाया जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं। लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने 6 एफआईआर दर्ज की हैं। उधर, सरकार ने विमान में बम होने के फर्जी दावे करने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है।
लखनऊ में भी अफरा-तफरी
इधर लखनऊ में राजस्थान के किशनगढ़ जा रही एक स्टार एयर की फ्लाइट में बम की धमकी मिली, जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। जिस वक्त धमकी मिली, फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी में थी। यात्री विमान में बैठ चुके थे। धमकी के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया। जल्दी-जल्दी सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल पर ले जाया गया। फ्लाइट को रन-वे से आइसोलेशन में ले जाया गया। इसके बाद फ्लाइट के अंदर से सभी यात्रियों का सामान बाहर निकाला गया। कार्गों खाली कराया गया। एक-एक सामान की जांच की गई। धमकी कैसे मिली थी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फ्लाइट को दोपहर 2 बजे रवाना होना था। करीब 4 घंटे तक चले चेकिंग के बाद 6.10 पर फ्लाइट ने टेकऑफ की।
विमानों में सुरक्षा के प्रोटोकॉल
विमान का क्रू सुरक्षा से जुड़ा खतरा पता चलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)को सूचित करता है।
एटीसी विमान के चारो ओर का हवाई क्षेत्र क्लियर कराता है।
अगर क्रू ने कोई जानकारी मांगी है, तो एटीसी वह जानकारी उपलब्ध कराएगा।
विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने की जिम्मेदारी भी एटीसी की होती है।
खतरे की सूचना अगर ग्राउंड स्टाफ को मिलती है, तो एक्शन फ्लाइट की लोकेशन पर निर्भर करता है।
विमान को उड़ान भरे अगर पांच मिनट हुए, तो एटीसी क्रू टीम को खतरे के बारे में पांच हजार फीट की ऊंचाई पर करने के बाद ही बताता है।
विमान जमीन पर है, तो सभी यात्रियों को तुरंत विमान से उतारकर विमान की तलाशी ली जाती है।