Prayagraj news : महाकुम्भ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गयी, जिसमें 50 टेंट जल गए। आग खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट से लगी। आग लगते ही पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काट दी गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया। इस अग्निकांड में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग महाकुम्भ मेला के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैम्प में खाना बनाते समय सिलेण्डर फट जाने से लगी। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ना सिर्फ महाकुम्भ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा भी लिया। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से महाकुम्भ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
आग की लपटें और धुएं के गुबार दूर से दिख रही थी
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग में 50 टेंट जल गये। महाकुम्भ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया।
आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं
मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट आग की जद में आ गए। उन्होंने बताया कि किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी। अखाड़ा पुलिस स्टेशन इंचार्ज भास्कर मिश्रा ने बताया कि महाकुम्भ के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी और आगजनी की इस घटना में 18 टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आग पर काबू के लिए व्यापक इंतजाम
महाकुम्भ नगर में आग से बचाव के लिए एडवांस्ड फीचर वाले चार आर्टिकूलेटिंग वाटर टावर तैनात हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजनिंग जैसा अत्याधुनिक सिस्टम लगा है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। इससे 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझाई जा सकती है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र की फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, 2000 से ज्यादा प्रशिक्षित दमकल कर्मी, 50 अग्निश्मन केन्द्र और 20 फायर पोस्ट बनाये गये हैं। अखाड़ों और टेंट में आग से बचाव के उपकरण भी लगाये गये हैं।
पीएम ने सीएम से ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।