Saharsa news: पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बीते शुक्रवार को अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। शनिवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की सदर थाना के गस्ती प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक के आसपास एक अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा। जिसको पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जब उक्त अपराधी की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 1 देशी कट्टा बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
उन्होंने ये भी बताया की गिरफ्तार अपराधी का नाम सोनू कुमार है। वह सदर थाना क्षेत्र के संतनगर गंगजला वार्ड नं 18 का रहने वाला है। अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पम भारती और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।