New Delhi News: उर्दू डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (यूडीओ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश के जाने-माने समाज सुधारक, शिक्षाविद एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को देश का सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान करने की मांग की है। यूडीओ अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि केन्द्र सरकार महान शिक्षाविद एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को दिसम्बर 2015 में भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है। पंडित मालवीय और सर सैयद ने हमारे देश के निर्माण और समाज के सुधार के लिए जो कार्य किया है, वह इसके हकदार हैं। पंडित मालवीय को उनका हक मिल गया है, मगर सर सैयद को अभी तक यह सम्मान मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
डॉ. खान ने कहा कि सर सैयद अहमद खान का योगदान देश की प्रगति में अमिट है। जैसे कि पंडित मालवीय को उनके शैक्षिक योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया, उसी प्रकार सर सैयद अहमद खान भी इस सम्मान के लिए अत्यन्त योग्य हैं।
सर सैयद अहमद खान को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
Share this:
Share this: