बनाने आए हैं : राजेश कुमार
Dhanbad News : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने किया तथा सहयोग सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने किया। इस मौके पर ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी एशोसिएशन आदि के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य अपने पूर्व के संगठन को छोड़ कर ईसीआरकेयू से जुड़े। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने इन नये युवाओं को पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ईसीआरएमयू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में ईसीआरकेयू की कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हितों व अधिकारों की लड़ाई में समर्पित अनुशासित कैडर के प्रति रेलकर्मियों की आस्था और विश्वास में काफी वृद्धि हुई है। रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संघर्ष को ईसीआरकेयू के झंडे तले एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त और बिना किसी स्वार्थ के अपने रेल कर्मचारी परिवार को मजबूत करने आए हैं । हम सभी का एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है ताकि यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू बहुमत लाकर अपनी दमदार उपस्थिति पुनः साबित कर सके। ईसीआरकेयू में हमें पूरा सम्मान मिलेगा और हम मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।