Ahmedabad news : भुज तहसील के कंडेराई गांव में बोरवेल में गिरी करीब 18 साल की इंदिरा मीना नाम की युवती को 32 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उसे जिन्दा नहीं निकाला जा सका। एनडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, आपदा, अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू आॅपरेशन को अंजाम दिया।भुज तहसील के कंडेराई गांव में सोमवार सुबह करीब 06 बजे इंदिरा मीना बोरवेल में गिर गयी। वह 32 घंटे 540 फीट गहरे बोरवेल में फंसी रही। रेस्क्यू आॅपरेशन भी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था।
सोमवार की देर रात युवती को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए केवल 60 फीट की दूरी बची थी, लेकिन वह बचाव उपकरणों से फिसल कर वापस बोरवेल में गिर गई। 30 घंटे में दो बार 100 फीट की दूरी तक पहुंचने के बाद वह फिर नीचे फिसल गयी। ऐसे में टीम के लिए इंदिरा को रेस्क्यू करना एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन आखिरकार 32 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया। हालांकि, दुर्भाग्य से वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी।
भुज में बोरवेल में गिरी युवती की मौत, 540 फीट की गहराई में फंसी हुई थी
Share this:
Share this: