Ranchi News : चन्दन कुमार सिन्हा (भापुसे), वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध कार्रवाई के सम्बन्ध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर बुटी बस्ती, वाक्सपोल फैक्ट्री, बुटी के पास से एक युवक को पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार शर्मा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता स्व. मनोज शर्मा, पता आनंद बिहार, गली नंबर 05, बुटी, थाना सदर, जिला- रांची बताया। पकड़ाये युवक की तलाशी के क्रम में पहन रखी पैंट की कमर में खोंसकर रखा एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। पूछने पर उसने बताया कि वह यह देशी कट्टा एवं गोली को औरंगाबाद, बिहार से लाया है, जिसका उपयोग राहगीरों को हथियार का भय दिखा कर छिनताई की घटना करने के फिराक में था। इस सम्बन्ध में सदर थाना काण्ड संख्या 557/2024, दिनांक 24.12.2024, धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
बूटी बस्ती से हथियार समेत युवक धराया
Share this:
Share this: