Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सर्वधर्म सामूहिक विवाह के उपलक्ष्य में आशाएं महिला समिति ने किया रक्तदान

सर्वधर्म सामूहिक विवाह के उपलक्ष्य में आशाएं महिला समिति ने किया रक्तदान

Share this:

Dhanbad news : सोमवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह के उप लक्ष्य में आशाएं महिला समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 28 यूनिट रक्त, उपस्थित ब्लड बैंक के स्टाफ के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए संग्रह की गई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी की आगामी 15 जनवरी को 101 जोड़े की विवाह सभी धर्मो के   बालिग बच्चे एवं बच्चियों की होने जा रही है।

IMG 20250113 WA0002

विवाह की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। विवाह में झारखण्ड विद्यानसभा के अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो, धनबाद सांसद, धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायक व सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के  पहुंचने की संभावना है।विवाह में जयमाला की मंच 180/30 फीट तैयार हो चुकी हैं। इस मच पर 101 सोफा लगाया जा रहा हैं।40 मंडप शादी के लिए लगाया जा रहा हैं।सभी जोड़े को घर की जरुरत की सामान उपहार स्वरूप दी जायगी। 10 हजार व सरात के लिए  भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं।

Share this: