Lucknow news, UP news, Bahraich news : बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि दंगाइयों पर ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी। क्षेत्रीय विधायक के मोबाइल से मुख्यमंत्री ने रामगोपाल मिश्रा के बड़े भाई से बातचीत की। पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने विधायक सुरेश्वर सिंह को मृतक के भाई, मां व और पत्नी को लखनऊ लाकर उनसे भेंट कराने की जिम्मेदारी दी। चर्चा है कि परिजन मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा सकते हैं।
चार जोन में बंटा हिंसा प्रभावित क्षेत्र
हिंसा को देखते हुए महसी तहसील को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन में यूपी एसटीएफ की एक टीम को मुस्तैद किया गया है, जो पीएससी, पुलिस संग दंगाइयों पर नियंत्रण करेगी। इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है, जो पूरे ऑपरेशन को लीड करेगा। उच्चाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की सूचना प्रसारित करता रहेगा।
दूसरा घायल केजीएमयू में भर्ती
बहराइच हिंसा में घायल दूसरे युवक सत्यवान मिश्रा को गम्भीर हालत होने के चलते लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसे आईसीयू में रखा गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा को बचाने के दौरान सत्यवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।