अभी 4 महीने पहले ही कराने की थी छूट, नया नियम पहली से लागू होंगे
New Delhi news, Indian railway news : भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। नया फैसला अगले महीने पहली नवंबर से लागू होगा।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।अभी टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। आईआरसीटीसी से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं। 2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाया था। पहली अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।
हालांकि तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है।
आईआरसीटीसी के शेयर नीचे
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड कम होने से आईआरसीटीसी की ब्याज और कैंसिलेशन से कमाई कम होगी। इसका असर उसके शेयर पर भी दिख रहा है। कंपनी का शेयर करीब 2.5 प्रतिशत नीचे 870 रुपए पर बंद हुआ है। एक महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 70 हजार करोड़ रुपए है।