Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आखिर यह कैसा डॉक्टर है भाई, जो दवा का पुर्जा लिखता है और दो-दो बीवियों ने उसे…

आखिर यह कैसा डॉक्टर है भाई, जो दवा का पुर्जा लिखता है और दो-दो बीवियों ने उसे…

Share this:

Darbhanga news, Bihar news : आज का भारत का अधिकांश मीडिया जो दिखाना चाहिए और पब्लिक को जो बताना चाहिए, उसे बचता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर झूठ हो, सच हो वैसा कुछ रह-रहकर घटनाओं के रूप में बातें सामने आती रहती हैं, जो हमें चौंकाती हैं और समाज में होने वाली कुछ घटनाओं की वैसी सच्चाई को बयां करती हैं, जो हमें शिक्षा देती है। बिहार के दरभंगा में आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक डॉक्टर से जुड़ा हुआ ह, जिसे लोग पागल समझते हैं और यहां तक कि उसकी दो पत्नियों उसे छोड़कर अलग हो चुकी हैं।

एक दवा की दुकान में करता था काम

वीडियो से पता चलता है कि इस तथाकथित डॉक्टर का नाम रोहित राम है। वह दरभंगा जिले में लोगों को दवा के नाम के पुर्जे देकर भ्रमण करता है। रोहित पहले दिल्ली में एक दवा की दुकान पर काम करता था, लेकिन पिछले सात वर्षों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसके वायरल वीडियो के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित स्माइल रोटी बैंक नामक संस्था ने उसे इलाज के लिए रेस्क्यू कर लिया है।

वास्तव में आठवीं तक है पढ़ा लिखा

वायरल डॉक्टर रोहित राम सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव का है। रोहित के पिता राम श्रेष्ठराम के अनुसार, वह केवल आठवीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। वर्ष 2005 में उसका पहला विवाह पंचोभ पंचायत के हरिचन्दा गांव की निवासी छठ्ठू राम की पुत्री पुनीता से हुआ था।

रांची में भी हुआ था भर्ती

बताया जाता है की शादी के बाद वह पागलों जैसी हरकतें करने लगा। इसके परिणामस्वरूप, उसके परिजनों ने उसे रांची के मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच, उसकी पहली पत्नी ने रोहित राम के छोटे भाई ललित राम से विवाह कर लिया। 2016 में रोहित राम ने प्रियंका देवी से दूसरी शादी की। उनसे भी एक बेटा हुआ, लेकिन रोहित राम फिर से पागलों की तरह अजीब हरकतें करने लगा। दूसरी बीवी ने भी उसे छोड़ दिया। आज की हालत में उसके परिवार के पास उसके इलाज के लिए भी पैसा नहीं है क्योंकि परिवार भूमिहीन है।

Share this: