Ranchi news: सीनियर आईएएस अफसर अलका तिवारी झारखंड की नयी मुख्य सचिव बनायी गयी हैं. एल खियांग्ते की सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले राज्य को नयी मुख्य सचिव मिली हैं. अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
मुख्य सचिव पद से कल रिटायर हो गए एल खियांग्ते
कल शुक्रवार (31 अक्टूबर) को झारखंड के मुख्य सचिव पद से एल खियांग्ते रिटायर हो गए. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस संदर्भ में आदेश नहीं आया. इनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी नयी मुख्य सचिव बनायी गयी हैं.
राजस्व पर्षद की सदस्य के रूप में थीं पदस्थापित
अलका तिवारी झारखंड में राजस्व पर्षद की सदस्य के रूप में पदस्थापित थीं. उनका आज तबादला कर दिया गया और झारखंड की नयी मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.