Ramghar news : कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में पुलिस और अपराधियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया। वही, एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से हथियार और मोबाइल बरामद किये गये हैं। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि अपराधियों के मुरपा गांव में छिपे होने की सूचना पर रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने ज्वांइट आॅपरेशन चलाया। इस दौरान अपराधी मुरपा गांव से जंगल होते हुए भागने लगे। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, जिस पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राहुल तुरी ढेर हो गया। इस दौरान एक अपराधी पकड़ा गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। बीते दिनों उरीमारी ओपी (हजारीबाग) के पारगढ़ा में विस्थापित नेता संतोष सिंह की हत्या हुई थी। उसकी जिम्मेवारी आलोक गिरोह ने ली थी। राहुल तुरी उर्फ आलोक रांची जिला के खिलारी का रहनेवाला है। टीएसपीसी संगठन से अलग होकर उसने आलोक गिरोह के नाम से नया संगठन तैयार किया और लेवी और रंगदारी को लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा था।
एनकाउंटर में मारा गया आलोक गिरोह का सरगना, एक गिरफ्तार
Share this:
Share this: