होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब Amazon में कर्मचारियों के लिए नहीं चलेगा वर्क फ्रॉम होम, अगले साल से… 

IMG 20240918 WA0001 1

Share this:

New Delhi news : कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर दुनिया की तमाम कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम का सिस्टम स्टार्ट किया था। बहुत सी कंपनियों में अब तक यह सिस्टम पहले जैसे लागू किया गया है या हाइब्रिड मोड में इसे रखा गया है। अब इसे बदलने का फैसला कंपनियां अपनी अपनी सुविधा अनुसार कर रही हैं। दुनिया की जानी-मानी कंपनी अमेजन ने भी अब वर्क फ्रॉम होम के सिस्टम को समाप्त करने का निर्णय लिया है। अगले साल से इसके कर्मचारियों को 5 दिन ऑफिस में आकर काम करना होगा। अब तक कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करना होता था, जो अब समय बदल गया है।

कंपनी ने वेबसाइट पर जारी किया लेटर

इस संबंध में कंपनी की वेबसाइट पर कर्मचारियों को सीईओ की ओर से पत्र लिखा गया है। सीईओ एंडी जेसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि टीम के सदस्यों के बीच नवाचार, सहयोग और संबंध को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय अधिदेश से प्राप्त अनुभव ने ऑनसाइट काम करने के लाभों में कंपनी के विश्वास को मजबूत किया है। इससे टीमवर्क को आगे बढ़ाने में आमने-सामने बातचीत के मूल्य पर फोकस किया है।

कर्मचारियों ने शुरू किया प्रतिरोध 

 कर्मचारियों को कार्यालय लौटने के लिए आवश्यक नए आदेश को स्टाफ सदस्यों के एक मुखर समूह से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने तर्क दिया है कि घर से काम करना प्रभावी है और इससे आने-जाने में लगने वाले समय और धन की बचत होती है। पिछले मई में अमेज़न के सिएटल मुख्यालय के कर्मचारियों ने कंपनी की जलवायु नीति में बदलाव, हाल ही में हुई छंटनी और कार्यालय में वापस लौटने की नई आवश्यकता के विरोध में वॉकआउट कर दिया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates