होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अमेठी हत्याकांड : शिक्षक के माता-पिता से योगी ने की मुलाकात, नौकरी, जमीन व घर देगी यूपी सरकार

IMG 20241006 WA0005

Share this:

पिस्तौल छीनकर भाग रहे हत्यारोपी के पैर में गोली मारी, पति-पत्नी और दोनों बच्चियों का हुआ अंतिम संस्कार 

Lucknow news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड में मारे गए शिक्षक सुनील के परिवार से मुलाकात की। सुनील के माता-पिता ने योगी को पूरी घटना बताई। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 5 बीघा जमीन और घर देने का ऐलान किया।

दूसरी तरफ रायबरेली के ऊंचाहार तहसील के गांव सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम भारती समेत दो बच्चियों का अंतिम संस्कार दोपहर को गंगा गोला तट पर किया गया। घर से लेकर घाट तक ग्रामीणों की लंबी कतार लगी रही। अश्रुपूरित नेत्रों से परिवार और ग्रामीणों ने चारों लोगों को अंतिम विदाई दी। माहौल पूरी तरह गमगीन था। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद दिखे। बड़ी संख्या में पुलिस लगाई कि कहीं कोई भी अनहोनी न होने पाए, उसके लिए सुरक्षा को देखते हुए कड़ी सतर्कता बरती गई।

उधर शनिवार तड़के अमेठी में दरोगा की पिस्तौल छीन कर भाग रहे आरोपी चंदन वर्मा के पैर में पुलिस ने गोली मार दी। पुलिस चंदन को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जा रही थी। इसी दौरान उसने दरोगा मदन वर्मा से पिस्टल छीन ली। फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी ने गुरुवार शाम शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी और दो बेटियों की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates