Ahmedabad News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन एवं घाटलोडिया थाने का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे। गुजरात के पुलिस कर्मियों को 2-बीएचके (55 वर्गमीटर) आवास मिलेगा। 920 पुलिस परिवारों के लिए इन फ्लैटों की 13 मंजिला 18 इमारतें तैयार की जायेंगी।
राज्य में शहरी पुलिस व्यवस्था की सबसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन अहमदाबाद में बनायी जायेगी।
इस अत्याधुनिक पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारों को उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें 930 कारों के लिए बेसमेंट पार्किंग, दो लिफ्ट, खुला उद्यान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर रूफटॉप, बिजली बैकअप आदि शामिल हैं। आवश्यक सामान घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराने के लिए टावर में 10 दुकानें भी बनायी जायेगी, जहां सब्जियां, दूध और अन्य उत्पाद जैसी रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध होें।
भविष्य में यहां मैटीरियल, हेयर सैलून, एटीएम, अनाज पीसनेवाली मिल और पुलिस परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीपीसी कैंटीन स्थापित करने की योजना है।
13 मंजिला 18 टावरों में रसोईघर, एक एनेक्सी और सामान्य शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। अन्य सुविधाओं के साथ सुसज्जित आवास भी उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रदेश में नगर पुलिस व्यवस्था की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की खासियत यह है कि इसमें इनबिल्ट पुलिस स्टेशन भी है। 18 ब्लॉकों में से एक ब्लॉक 02 मंजिलों के पुलिस स्टेशन में परिवर्तित कर दिया जायेगा।
अमित शाह ने सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोदिया पुलिस स्टेशन का किया शिलान्यास
Share this:
Share this: