होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर बोले अमित शाह:कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक

Amit bhai e

Share this:

New Delhi News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस बयान से एक्सपोज हो गयी है और इसने पुन: यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक हैं।

उल्लेखनीय है कि एक पाकिस्तानी एंकर से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान – कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक ही पेज पर हैं।

‘ राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं

शाह ने एक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का अनुच्छेद 370 और 35ए पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं। एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करनी हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है। कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केन्द्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो अनुच्छेद 370 और न ही आतंकवाद वापस आनेवाला है ।

Share this:




Related Updates


Latest Updates