Kolkata News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के आखिरी सप्ताह में कोलकाता दौरे पर रहेंगे। यहां वह पश्चिम बंगाल में भाजपा की इकाई के लिए आगामी विधानसभा उपचुनावों की रणनीति तैयार करेंगे। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो शाह 24 अक्टूबर को शहर में पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा के राज्य समिति के एक सदस्य ने दी।
भाजपा राज्य समिति के सदस्य ने बताया, ‘पार्टी की उपचुनाव रणनीतियों को अंतिम रूप देने के अलावा वह पश्चिम बंगाल में पार्टी की सदस्यता संख्या बढ़ाने के लिए भी दिशा-निर्देश देंगे।’ तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह 24 अक्टूबर को कोलकाता पहुंचेंगे और उसी दिन राज्य के चुने हुए सांसदों, विधायकों और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ये उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये चुनाव कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अगस्त महीने में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के बाद हो रहे हैं।
राज्य समिति के सदस्य ने कहा, ‘आर.जी. कर संकट के चलते पिछले दो महीने से पश्चिम बंगाल में नयी सदस्यता अभियान रुकी हुई है। अब हम केन्द्रीय गृह मंत्री के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सदस्यता अभियान और आगामी उपचुनावों की रणनीति को लेकर स्पष्टता मिल सके।’
राज्य की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उपचुनाव होने हैं। ये सीटें हैं -कूचबिहार जिले की सिताई, अलीपुरद्वार जिले की मदारीहाट, उत्तर 24 परगना की नैहाटी और हरोआ, पश्चिम मिदनापुर की मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिले की तालडांगरा। इन सभी छह सीटों पर 23 नवम्बर को मतगणना होगी। ये सीटें इसलिए खाली हुईं, क्योंकि इन सीटों से विधायक इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों में चुने गये थे। मदारीहाट सीट को छोड़कर (जो भाजपा के पास थी) बाकी पांच सीटें 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने जीती थी l
अमित शाह 24 अक्टूबर को बंगाल दौरे पर आयेंगे, देंगे उपचुनाव की रणनीति को अंतिम रूप
Share this:
Share this: