Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 02 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 02 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा

Share this:

New Delhi News: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 02 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे के बीच उद्यान में जा सकेंगे। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को उद्यान रख-रखाव के लिए बंद रहेगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, उद्यान 05 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, 20 एवं 21 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन तथा 14 मार्च को होली के कारण बंद रहेगा।
सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 से होगा। यह गेट नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन के नजदीक है। आगंतुकों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नम्बर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 से शाम 06 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी। अमृत उद्यान चार दिन विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा। इसमें 26 मार्च को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, 27 मार्च को रक्षा, अर्धसैनिक एवं पुलिस बलों के कर्मियों, 28 मार्च को महिलाओं और आदिवासी महिला एसएचजी के लिए और 29 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित है।

गार्डन में बुकिंग और प्रवेश नि:शुल्क है। ऑनलइन बुकिंग राष्ट्रपति भवन आधिकारिक वेबसाइट पर

गार्डन में बुकिंग और प्रवेश नि:शुल्क है। ऑनलाइन बुकिंग
राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। वॉक-इन आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन के गेट के पास सुविधा काउंटर या स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा। राष्ट्रपति भवन 06 से 09 मार्च तक अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में विविधता का अमृत महोत्सव भी आयोजित करेगा। इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परम्पराओं का प्रदर्शन किया जायेगा।

Share this: