New Delhi news : चीन में दुनिया के दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल का मार्केट डाउन हो गया था। चीन की सरकार ने ऐपल की बिक्री कम करने की हर संभव कोशिश की। चीन में सरकार ऑफिस में आईफोन का इस्तेमाल बैन कर दिया, ताकि आईफोन की सेल को गिराया जा सके। आईफोन ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट का 15.6 फीसदी हिस्सा हासिल किया, जबकि वीवो का मार्केट शेयर 18.6 फीसद है। Huawei की वापसी ने एपल के लिए मुसीबत पैदा कर दी थी। रिपोर्ट की मानें तो टॉप 5 चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट से बाहर रहने वाले ऐपल ने साल की दूसरी तिमाही में दूसरा स्थान हासिल किया है।
तीसरी तिमाही में 3.2% की बढ़ोतरी
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इस सप्ताह चीन का दौरा किया था, जहां सुरक्षा मामलों पर चर्चा करने के लिए उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की। चीनी स्मार्टफोन मार्केट की तीसरी तिमाही में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी है।
आईफोन 16 की बिक्री में आई मजबूती
IDC की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, एपल ने 2024 की तीसरी तिमाही में आईफोन 16 की मजबूत बिक्री के दम पर चीन में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बनने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल, Huawai की सेल बढ़ने की वजह से आईफोन की ब्रिकी में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन, नई आईफोन 16 सीरीज ने सारा गेम पलट दिया।