New Delhi news : भारत के पड़ोस पाकिस्तान में 12 देशों के डिप्लोमेट्स पर जानलेवा हमला सब लोग चौंक गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये खतरनाक हमला पाकिस्तान ने ही कराया है। कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो पाकिस्तान को बुरी तरह से फंसा सकते हैं। बताया जाता है कि जिन डिप्लोमैट्स पर पाकिस्तान में हमला हुआ है, उसमें से एक रूस के राजदूत थे।
इतने देश के डिप्लोमेट्स
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह धमाका रिमोट के जरिए किया गया और काफिला इस्लामाबाद से स्वात जिले के खूबसूरत पहाड़ी इलाके मालम जब्बा की ओर जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी राजनयिक सुरक्षित हैं। काफिले में रूस, वियतनाम, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, इथियोपिया, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और पुर्तगाल के राजनयिक शामिल थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, सभी राजनयिक पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना से कोई लेना देना नहीं
इस घटना के सामने आने के बाद स्थिति ऐसी हो गई कि रोजाना हमले करने वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने तुरंत बोल दिया कि उनका डेप्लोमैट वाली घटना से कोई लेना देना नहीं है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने काफिले के साथ चल रहे पुलिस वाहन पर हमला करने की बात से इनकार किया है।