होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और अब आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने का इरादा, ट्रैक पर लगायें 10 डेटोनेटर्स, एक गिरफ्तार

IMG 20240924 WA0014

Share this:

Buhanpur news : इधर कुछ समय से देश के विभिन्न क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के निशाने पर ट्रेन और ट्रैक है। अपडेट खबर यह है कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना की विशेष ट्रेन को निशाने पर लेने की कोशिश की गई है। यह घटना मप्र के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब सेना की 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी। जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर के ऊपर से गुजरी, एक विस्फोट के कारण ट्रेन ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 

गिरफ्तार आरोपी रेलवे कर्मचारी 

पटरियों पर डेटोनेटर लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी रेलवे कर्मचारी है। बताया जाता है कि  साबिर नाम के आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाए थे। इसकी जांच की जा रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। सेंट्रल रेलवे ने कहा कि रेलवे कर्मचारी शबीर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना सेना से जुड़ी होने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे मंत्रालय द्वारा जांच की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates