Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रांची में आयोजित सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह में आज भाग लेंगी अन्नपूर्णा देवी

रांची में आयोजित सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह में आज भाग लेंगी अन्नपूर्णा देवी

Share this:

इस पोषण माह के दौरान विभिन्न राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों द्वारा अब तक लगभग 12 करोड़ गतिविधियां हुईं  आयोजित 

• देशभर में स्थित 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों का वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा उद्घाटन

Ranchi/ New Delhi News: ‘सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024ह्ण का समापन समारोह 30 सितम्बर, 2024 को रांची स्थित शौर्य सभागर में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड सरकार की डब्ल्यूसीडी एंड एसएस मंत्री बेबी देवी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव, भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और झारखंड राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।

‘सातवां राष्ट्रीय पोषण माह’ (01-30 सितम्बर, 2024), बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ-साथ एनीमिया, विकास सम्बन्धी निगरानी, पूरक आहार और ‘पोषण भी पढाई भी’ पर केन्द्रित रहा। महीने भर चलने वाले इस अभियान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के माध्यम से ‘पर्यावरणीय स्थिरता’ पर भी जोर दिया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया गया। अब तक विभिन्न राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों द्वारा इस पोषण माह के दौरान लगभग 12 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गयी हैं।

वर्ष 2018 में देश का पहला पोषण-केन्द्रित जन-आन्दोलन शुरू हुआ था

वर्ष 2018 में देश का पहला पोषण-केन्द्रित जन-आन्दोलन शुरू होने के बाद से विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के साथ तालमेल हमेशा इन जन-आन्दोलनों के मूल में रहा है, क्योंकि इससे विविध प्रकार, विशेषकर जमीनी स्तर के लोगों साथ सम्पर्क स्थापित करने में मदद मिलती है।

‘सक्षम आंगनबाड़ियों’ को बेहतर पोषण, प्रारम्भिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) सुलभ कराने के उद्देश्य से मजबूत, उन्नत और पुनर्जीवित किया गया है। एक सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र की कुछ खास विशेषताओं में एलईडी स्क्रीन, स्वच्छ पेयजल के लिए जल निस्पंदन प्रणाली ; प्रारम्भिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के लिए सामग्री, बाला (बिल्डिंग एज लर्निंग ऐड) पेंटिंग; और विविध खाद्य पौधों एवं जड़ी-बूटियों को सुलभ कराने तथा कुपोषण से लड़ने के मिशन में मदद करने वाली पोषण वाटिका सहित उन्नत बुनियादी ढांचा शामिल हैं। पोषण माह के समापन समारोह के दौरान देश भर में स्थित 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी किया जायेगा।

स्वस्थ एवं सुपोषित भारत की दिशा में सामूहिक प्रयासों का उत्सव मनायेगा

कार्यक्रम स्थल पर झारखंड राज्य सरकार द्वारा मिशन पोषण 2.0 के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करनेवाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। पोषण माह 2024 का समापन कार्यक्रम एक स्वस्थ एवं सुपोषित भारत की दिशा में सामूहिक प्रयासों का उत्सव मनायेगा। यह न केवल सभी भाग लेनेवाले राज्यों के समर्पण को मान्यता देगा, बल्कि सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभार्थियों एवं समुदायों की बढ़ी हुई भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए निरन्तर जन-आन्दोलनों के माध्यम से जमीनी स्तर के आन्दोलनों को मजबूत करने में विभिन्न हितधारकों के सहयोग की महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करेगा।

Share this: