Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात पार्क स्ट्रीट के मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक और बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय मोहम्मद अबीउर रहमान के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के नाराइल जिले के नूतनगंज का रहनेवाला है। पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपित रहमान बिना वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था। उस पर आरोप है कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार किये। पुलिस का कहना है कि वह इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग विभिन्न धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों के लिए करता था। इस मामले में लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने आरोपित को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश में अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद देश में अराजकता की स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण कई लोग अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में त्रिपुरा होते हुए कोलकाता आ रहे तीन बांग्लादेशियों को अगरतला स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों नोआखाली जिले के निवासी बताये गये। इसके अलावा महाराष्ट्र एटीएस ने हाल ही में मुम्बई, नवी मुम्बई, ठाणे और नासिक में छापेमारी कर 14 पुरुषों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में घुसे थे। वहीं, दिल्ली में भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहने के आरोप में 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया था।
कोलकाता पुलिस को शक है कि मोहम्मद अबीउर रहमान का संबंध फर्जी दस्तावेज तैयार करनेवाले किसी बड़े गिरोह से हो सकता है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने भारत में कितने फर्जी दस्तावेज बनाये और उनका उपयोग किन-किन अपराधों में किया गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है।
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट से एक और बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
Share this:
Share this: