Dhanbad News : चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार निरसा के पूर्व भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता में निरसा के पोद्दरडीह स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता की । उन्होंने कहा की निरसा की जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में जो आपार समर्थन दिया है। उसके लिए वे निरसा के जनता के आभारी है। कुछ मतों से भाजपा निरसा का सीट गवा दिया है। इसकी समीक्षा किया जा रहा है। चुनाव का नतीजा आने के कुछ ही घंटो बाद ही जिस तरह से निरसा को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है। उसको वे बर्दास्त नहीं करेंगी।
निरसा की जनता शांति प्रिय है। निरसा की जनता ने विकास के लिए उनपर भरोसा जताया है इसलिए वो विकास करें ना की निरसा की जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास करें।
पिछले पांच वर्षों तक निरसा की जनता शांतिपूर्ण माहौल में जी रहे थे,चुनाव घोषणा के बाद निरसा विधानसभा के हर क्षेत्रों से घटना की सूचना मिल रही हैं कही डकैती, कही रंगदारी तो कहीं मारपीट की सूचना मिल रही हैं । प्रशासन से मांग करुंगी कि गश्ती में तेजी लाए और हर क्षेत्रों में हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे,क्षेत्र में अशांति फैलाने वालो को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजे निरसा की जनता शांतिप्रिय हैं उसे अशांत ना करें,अगर निरसा की जनता और कार्यकताओं को छेड़ेंगे तो हम उसे माफ नहीं करेंगे।